Thursday 17 July 2014

द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन-(थाईलैंड) 20 सितंबर से 26 सितंबर, 2014


द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन-(थाईलैंड) 20 सितंबर से 26 सितंबर, 2014

1.धूमिल काव्य पुरस्कार
2.बाबू गुलाबराय निबंध पुरस्कार
3.प्रेमचंद कथा पुरस्कार
4.श्रीलाल शुक्ल व्यंग्य पुरस्कार
5.रामेश्वर शर्मा आलोचना पुरस्कार
6.भारत भास्कर पुरस्कार के लिए प्रविष्टि आमंत्रित है...


वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान, नागपुर, महाराष्ट्र द्वारा देश-विदेश में हिंदी और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिवर्ष एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत से बाहर किसी देश में किया जाता है । इस कड़ी में श्रीलंका के बाद द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन थाईलैंड में होना तय हुआ है । तिथि होगी आगामी 20से 26 सितंबर 2014 । 
सम्मेलन में आयोजित निर्धारित विषय "समय, समाज और साहित्य" पर प्रतिभागी अपना विशेष लिखित आलेख का पाठ कर सकेंगे । इस सम्मलेन में हिंदी, भाषा, साहित्य, कला, संगीत के अध्यापक, शोधार्थी, लेखक, पत्रकार एवं हिंदी प्रचारक भाग ले रहे हैं । सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य भाषायी समरसता, सहित सांस्कृतिक पर्यटन हेतु सामुदायिक प्रयासों को एक मंच प्रदान करना भी है ।
द्वितीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का केंद्रीय विषय होगा - "समय, समाज और साहित्य"। इसी सम्मेलन में वर्ष 2014 में दिये जाने वाले 6 पुरस्कार (धूमिल काव्य पुरस्कार, बाबू गुलाबराय निबंध पुरस्कार, प्रेमचंद कथा-साहित्य पुरस्कार, श्रीलाल शुक्ल व्यंग्य पुरस्कार, रामेश्वर शर्मा आलोचना पुरस्कार) एवं निराला रचना सम्मान प्रदान किया जायेगा । इसके लिए प्रतिभागी रचनाकार अपनी प्रविष्टि के रूप में संबंधित साहित्यिक विधा की प्रकाशित पुस्तकें, 2 प्रतियों में भेज सकते हैं ।
नियमावली : 
1.उपर्युक्त सभी पुरस्कारों हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी सबंधित विधा में प्रकाशित किताब की दो-दो प्रतियाँ "भारत भास्कर", अनंत विहार कालोनी दलदल सिवनी मार्ग, मोवा- रायपुर, छत्तीसगढ़-492007, मो. 09301031000 के पते पर 30 अगस्त, 2014 तक कोरियर द्वारा भेजना अनिवार्य होगा । प्रविष्टि हेतु भेजी जानेवाली कृति का प्रकाशन वर्ष (2012-2014) के भीतर होना चाहिए।
2. प्रत्येक सम्मान में अंतिम रूप से चयनित रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जायेंगे ।
3. केवल उन प्रविष्टियों पर विचार किया जायेगा जिस रचनाकार की उम्र 1 जनवरी, 2014 को 40 वर्ष से अधिक हो ।
4. प्रविष्टि में रचनाकार का संक्षिप्त बायोडेटा व फोटो भेजना अनिवार्य है।
5. पुरस्कार हेतु अंतिम रूप से रचनाकार का चयन एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
6. यह सम्मान द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन. थाईलैंड(बैंकाक) के मुख्य समारोह (20से26सितंबर 2014) में प्रदान किया जायेगा। 
7. आयोजन में प्रतिभागिता हेतु पासपोर्ट की एक स्वच्छ प्रति (vhssworld@gmail.com) में मेल करें साथ ही नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में संगोष्ठी खर्च की राशि 10 अगस्त 2014 तक जमा करना अनिवार्य है । प्रतिभागियों को वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान की ओर से मानपत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे ।
8. संगोष्ठी का खर्च 35200/- एक्सिस बेंक की रायपुर शाखा A/C No. 910020003537477(bharat bhaskar) IFSC Code UTIB0000139 में जमा किया जाना अनिवार्य है जिसमें 1200 THB वीजा का शुल्क शामिल है ...तथा यह यात्रा कोलकता-थाईलैंड-कोलकाता है । कोलकाता तक आने-जाने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी ।

संपर्क
संदीप तिवारी "राज"
संयोजक
वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान
नागपुर/रायपुर
मो.- 07771999971

 — Sandeep Tiwari Raj 

No comments:

Post a Comment